#2 ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली क्रिकेट प्रशंसकों के हर घर की पंसद हैं। ब्रेट ली ने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ (161.1 के रफ्तार से गेंदबाजी फेंकी थी। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता हो। अपनी गेंदबाजी के चलते इस खिलाड़ी ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
क्रिकेट के मैदान पर ब्रेट ली ने कभी भी अपनी रफ्तार से समझौता नहीं किया। गेंदबाजी के दौरान इस खिलाड़ी की स्लोवर गेंद और ऑफ कटर गेंद मुख्य हथियार के तौर पर जानी जाती थी। ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैच खेलते हुए 310 विकेट अपने नाम किए। वहीं 221 वनडे मैच में ब्रेट ली के नाम 380 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी20 में इस खिलाड़ी 25 मैच खेलते हुए 28 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दिसम्बर 1999 मेx भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 383वें टेस्ट क्रिकेटर बने।