वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आईसीसी ने अलग-अलग युग से दस खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया है। इन दस खिलाड़ियों के शामिल होने से आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम की टैली 103 तक पहुँच गई है। श्रीलंका (Sri Lanka) के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और भारत के वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) सहित कई अन्य नाम भी इस लिस्ट में शामिल किये गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉकनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल को 1918 से पहले के क्रिकेट युग से शामिल किया गया है। फॉकनर अपने समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी चार्ट दोनों में शीर्ष पर रहने वाले एकमात्र क्रिकेटर होने के लिए प्रसिद्ध हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर लेरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टेन मैककैब इंटर-वॉर युग (1918-1945) शामिल किये गए हैं।
युद्ध के बाद के युग (1946-1970) से, भारत के वीनू मांकड़ और इंग्लैंड के टेड डेक्सटर को चुना गया, जबकि एकदिवसीय युग में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हैंस और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस को सूची में जगह मिली।
कुमार संगकारा और एंडी फ्लावर टेस्ट इतिहास के दो सबसे विपुल विकेटकीपर-बल्लेबाज, आधुनिक क्रिकेट युग (1996-2015) से चुने गए । टेस्ट क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाने वाले संगकारा, मुथैया मुरलीधरन के बाद लिस्ट में शामिल होने वाले केवल दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि फ्लावर जिम्बाब्वे से हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
आईसीसी हॉल फेम 2021 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी
ऑब्रे फॉकनर (दक्षिण अफ्रीका), मोंटी नोबल (ऑस्ट्रेलिया), लेरी कॉन्सटेंटाइन (वेस्टइंडीज), स्टेन मैककैब (ऑस्ट्रेलिया), वीनू मांकड़ (भारत), टेड डेक्सटर (इंग्लैंड), डेसमंड हैंस (वेस्टइंडीज), बॉब विलिस (इंग्लैंड), एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे), कुमार संगकारा (श्रीलंका)।
वीनू मांकड़ आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में जगह पाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल किया गया था। हालांकि वीनू मांकड़ 60 साल पहले टीम इंडिया के लिए खेले थे लेकिन उन्हें यह सम्मान अब मिला है।