10 महान बल्लेबाज जो अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर एक रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है। इसमें बल्लेबाजों के धैर्य की परीक्षा होती है। कहा जाता है कि जो खिलाड़ी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर लेता है, वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सफल हो सकता है। अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की है।

ये भी पढ़ें: 10 ऐसे बल्लेबाज जिनका वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत है

हालांकि कई ऐसे भी बल्लेबाज रहे हैं, जिनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा लेकिन कभी वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर नहीं हासिल कर सके। इस लिस्ट में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं।

10.डेमियन मार्टिन

डेमियन मार्टिन
डेमियन मार्टिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर एक की रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेले और 4406 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 13 शतक और 23 अर्धशतक लगाए। उनके टेस्ट करियर की हाईएस्ट रैंकिंग 3 है, जो उन्होंने मार्च 2005 में हासिल किया था।

9.फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2012 में किया था। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 65 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 3901 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 21 अर्धशतक लगाए। इतना बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद डू प्लेसी अपने करियर में कभी रैंकिंग में टॉप पर नहीं आ पाए।

8.हर्शल गिब्स

हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 27 नवंबर 1996 को भारत के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और 6167 रन बनाए। इस दौरान गिब्स ने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए। 228 रन टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर है। हालांकि वो कभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान तक नहीं पहुंच पाए।

7.ब्रेंडन मैक्कलम

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम जबरदस्त बल्लेबाज थे। वो टेस्ट में भी बिल्कुल वनडे की तरह खेलते थे। उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक भी दर्ज है लेकिन वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने अपने करियर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6453 रन बनाए। इस दौरान मैक्कलम ने 12 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 4 दोहरे शतक भी उन्होंने अपने करियर में लगाए हैं।

6.क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

क्रिस गेल को ज्यादातर लोग टी20 में उनकी विस्फोटक पारियों के लिए जानते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 182 पारियां खेली और 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक, 3 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक लगाए। इतने शानदार करियर के बावजूद वो टेस्ट करियर में कभी भी टॉप-5 रैंकिंग में नहीं आ पाए। उनके करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग-10 है।

5.जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। लैंगर ने अपने टेस्ट करियर में 105 मुकाबले खेले और 7696 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। 250 रन उनका उच्चतम स्कोर है। हालांकि वो कभी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग नहीं हासिल कर सके।

4.केविन पीटरसन

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

केविन पीटरसन को 2005 के एशेज में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले और 181 पारियों में 47.3 की औसत से 8181 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 23 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 227 रन उनका उच्चतम स्कोर है। उनके टेस्ट करियर की उच्चतम रैंकिंग 3 है।

3.वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय मध्यक्रम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस लिस्ट में होना काफी चौंकाने वाला है। लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में उनकी 281 रनों की मैराथन पारी के लिए जाना जाता है। ये पारी टेस्ट क्रिकेट की सबसे महान पारियों में से एक है।

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैच खेले और 8781 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 56 अर्धशतक लगाए। उनके करियर की हाईएस्ट टेस्ट रैंकिंग 6 है जो उन्होंने साल 2011 में हासिल किया था।

2.सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 110 टेस्ट मैच खेले और 6973 रन बनाए। उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक अपने करियर में लगाए। जनवरी 2005 में वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 तक पहुंचे थे लेकिन कभी नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंच पाए।

1.ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

9 हजार से ज्यादा रन, 27 शतक और 5 दोहरा शतक इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अपने करियर में कभी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग नहीं हासिल कर सके। ग्रीम स्मिथ जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाने वाले कप्तान हैं। इसके अलावा उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 8659 रन बनाए हैं।

उनके करियर की हाईएस्ट रैंकिंग नंबर 2 थी जो उन्होंने 2010 में हासिल की थी। गौतम गंभीर उस टाइम नंबर एक पायदान पर थे।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications