क्रिकेट में कम उम्र में अगर डेब्यू का जिक्र हो तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का ही नाम सामने आता है। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर थे। हालाँकि आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय महिला टीम की 9 ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 साल से कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
पुरुष क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कुवैत के मीत भवसार हैं, जिन्होंने 14 साल 211 दिन की उम्र में मालदीव्स के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 14 साल 227 दिन की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। सबसे कम में उम्र में वनडे डेब्यू का रिकॉर्ड भी हसन रज़ा (14 साल 233 दिन vs ज़िम्बाब्वे) के नाम ही है।
यह भी पढ़ें - एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
महिला क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी जर्सी की निया ग्रेग हैं, जिन्होंने सिर्फ 11 साल 40 दिन की उम्र में फ्रांस के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। महिला टेस्ट और वनडे में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की सज्जीदा शाह (12 साल 178 दिन एवं 12 साल 171 दिन) के नाम है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
आइये नज़र डालते हैं 10 ऐसे भारतीय क्रिकेटरों पर जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया:
# सचिन तेंदुलकर (16 साल 205 दिन)
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पुरुष क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में अपना डेब्यू किया। 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सचिन ने यह रिकॉर्ड 16 साल 238 दिन की उम्र में बनाया था, जब 18 दिसंबर 1989 को उन्होंने गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
नोट - आगे के स्लाइड में उम्र के हिसाब से खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं