#5 अमित मिश्रा
अमित मिश्रा एक ऐसे लेग स्पिनर हैं जिनको टीम इंडिया में ज़्यादा मौके दिए जाने चाहिए थे। उनकी गुगली कमाल की होती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आख़िरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। 2011-2015 के दौरान भारतीय टीम में अश्विन और जडेशा शानदार फ़ॉम में थे ऐसे में मिश्रा की जगह नहीं बन पाई।
#4 स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम में बतौर फ़ास्ट बॉलिंग ऑलराउंर शामिल किए गए थे। उन्हें आईपीएल 2013 में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला था। बिन्नी ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच में 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार गेंदबाज़ी के अलावा उनका कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं था जिसे याद किया जा सके। जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में शामिल हुए तब बिन्नी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाज़े बंद हो गए।
#3 वरुण एरोन
वरुण एरोन टीम इंडिया के लिए ख़ास खिलाड़ी बन सकते थे, क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी औरों से अलग थी। वो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से लगातार गेंदबाज़ी कर सकते थे लेकिन लगातार चोट की वजह से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर संवरने से पहले ख़त्म हो गया। उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं।