#2 हरभजन सिंह
साल 2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरभजन सिंह लगातार टीम इंडिया से बाहर रहे हैं साल 2015 में उनकी वापसी हुई थी जो आख़िरी साबित हुई। अब ऐसा नहीं लगता कि वो दोबारा भारतीय टीम में कभी वापसी कर पाएंगे। भज्जी की उम्र फ़िलहाल 37 साल है और उनमें विकेट लेने की क्षमता कम होती जा रही है। आजकल वो प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेल रहे हैं। वो अभी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।
#1 युवराज सिंह
युवराज सिंह भारत के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी वर्ल्ड कप जिताया है। साल 2012 में कैंसर की बीमारी के बाद उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ। हांलाकि उन्होंने टीम इंडिया में कई बार वापसी की लेकिन वो ख़ुद को स्थापित नहीं कर पाए। साल 2017 में उन्होंने अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। साल 2019 के वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावनाएं भी न के बराबर है।
लेखक- अथर्व आप्टे
अनुवादक- शारिक़ुल होदा