पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 स्टाफ संक्रमित

पीसीबी की बैठकें अब वर्चुअल तरीके से होंगी
पीसीबी की बैठकें अब वर्चुअल तरीके से होंगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के मुख्यालय में कोरोना ने दस्तक दी है और वहां के दस स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीसीबी स्टाफ के पांच सदस्य, जबकि पांच ग्राउंड कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में उनको क्वारंटीन कर दिया गया है।

बोर्ड ने बयान में कहा कि संक्रमित सदस्यों के परीक्षण सकारात्मक आने के बाद उन्हें अलग कर दिया गया है, यह भी बताया गया है कि ये कोरोना टेस्ट पिछले सप्ताह ही किये गए थे। हालांकि अहम बात यह भी है कि पीसीबी ने अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस के लिए बनी वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दे चुका है। ऐसे में स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं होनी चाहिए लेकिन अब नियमों को कड़ा करने की तैयारी है।

पीसीबी ने कहा है कि सभी कोरोना वायरस मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया जाएगा और सभी बैठकें वर्चुअल होंगी, जबकि कर्मचारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे। इसका मतलब यही हुआ कि ज्यादातर काम रिमोट ही होंगे और कर्मियों और अफसरों की दफ्तर में भीड़ नहीं होगी। ऐसे में वर्चुअल तरीके से मीटिंग्स और अन्य कामों को निपटाने का निर्णय उचित कहा जा सकता है।

पीसीबी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग के लिए तैयारियों में लगी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि व्यस्तता भी काफी ज्यादा होगी। पीएसएल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज इस महीने के अंत में होना है। खिलाड़ियों और टीमों के भी कैम्प और अन्य चीजें चल रही हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकना बोर्ड के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी।

पिछली बार पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन के समय कोरोना वायरस से मामला खराब हुआ था। इसके बाद टूर्नामेंट को बीच में रोका गया था। बाद में इसे फिर से शुरु कराया गया था। इस बार भी कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय काफी देखने को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma