#2 1979 वर्ल्ड कप- कोलिन क्रोफ्ट, वेस्टइंडीज
1979 में हुए दूसरे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और इंग्लैड की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। लॉर्ड्स में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में 286/9 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच शुरू किया लेकिन वेस्टइंडीज की आक्रामक गेंदबाजी ने पूरा मैच ही पलट दिया।
शानदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड ने जहां 2 विकेट पर 183 रन स्कोर कर लिए थे तो वहीं 194 रन होते-होते इंग्लैंड की टीम आल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 11 रन देते हुए इंग्लैड के आखिरी 8 विकेट झटके और वर्ल्ड कप भी जीत लिया था। मैच की आखिरी गेंद पर कोलिन क्रोफ्ट ने इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज एम हैन्रिक को स्टंप करा दिया था।
यह भी पढ़ें: 3 प्रतिभाशाली सलामी भारतीय बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए