#6 1996 वर्ल्ड कप- ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया
1996 में हुए वर्ल्ड कप को भारत, पाकिस्तन और श्रीलंका ने मिलकर होस्ट किया था। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रिलिया ने अपनी जगह बनाई थी। इस वर्ल्ड कप की टॉप आठ टीमें थीं- इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड। इस टूर्नामेंट में केन्या, यूएई और नीदरलैंड ने भी पहली बार हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/7 का स्कोर बना दिया था। इसके बाद श्रीलंका पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए मैदान में उतरी। पहले गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी की मदद से इस वर्ल्ड कप को श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया था। इस मैच की आखिरी गेंद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने डाली थी।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं