#1 शोएब मलिक- 19 साल 24 दिन
वनडे फॉर्मेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मशहूर पाकिस्तान के 36 साल के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 14 अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। शोएब मिडिल ओवर्स में मैच को पलटने के लिए जाने जाते हैं। शोएब ने अभी तक 272 वनडे में पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
इन मैचों में शोएब ने 35.56 की शानदार औसत के साथ 7256 रनों का स्कोर अपने नाम किया है। इन मौचों में उनका सबसे अच्छा स्कोर भारत के खिलाफ 143 रन है। ये स्कोर उन्होंने 2004 में एशिया कप में बनाया था।
गेंदबाजी की बात करें तो शोएब के नाम 156 विकेट हैं। गेंदबाजी में उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन 19 रन देते हुए 4 विकेट है।
यह भी पढ़ें: 3 शानदार पारियां जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के पैमाने को ही बदल दिया
लेखक: गोपाल मिश्रा
अनुवादक: हिमांशु कोठारी