#7 1999 वर्ल्ड कप- सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान
1999 का वर्ल्ड कप लगभग तीन सालों के गैप के बाद हुआ था जिसे यूके और नीदरलैंड ने होस्ट किया था। इस बार स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप डेब्यू किया था लेकिन अगले राउंड तक जाने में असफल रहे थे। इस वर्ल्ड कप की सुपर 6 टीमों की बात करें तो ये पाकिस्तन, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका थीं।
जिम्बाब्वे और भारत को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर बेहद आसानी से जीत लिया था। ये गेंद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने डाली थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बने 5 रिकॉर्ड जिन्हें शायद अब भूला दिया गया है