क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे खिलाड़ी कौन हैं? ऐसा माना जाता है की जो खिलाड़ी लंबे और थाड़े होते हैं वो ही क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन हमने इस खेल में ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो छोटे कद के होने के बावजूद भी महान खिलाड़ी बने। बल्कि ऐसे खिलाड़ी लंबाई में काफी छोटे थे। हम भी आपके लिए लाये हैं ऐसे 11 खिलाड़ी जिनकी लंबाई काफी कम थी।
#11 सुनील गावस्कर
5 फुट 5 इंच सुनील गावस्कर बैटिंग के महान दिग्गज रहे चुके हैं। उन्होने अपने टाइम में सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक झेला है। उन्होने उस समय का सबसे खतरनाक बॉलिंग आक्रमण, वेस्ट इंडीज की बॉलिंग का भी सामना किया था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका औसत 65.45 का रहा। उन्होने एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 774 रन भी वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाए थे।
#10 सचिन तेंदुलकर
5 फुट 5 इंच इनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाना जैसा है। लगभग सभी लोगों की नज़र में ये दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ हैं। सचिन का 6 फुट 5 इंच के एंड्रू कैडिक पे लगाए हुए छक्के को कोई कैसे भूल सकता है।
#9 टतेन्दा टाइबु
5 फुट 5 इंच ये ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ थे। वो क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटी उम्र में टेस्ट कप्तान बनने वाले खिलाड़ी भी थे। 29 साल की उम्र में उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया।
#8 डेविड विलियम्स
5 फुट 4 इंच वेस्ट इंडीज़ के पूर्व विकेटकीपर इस लिस्ट में अगले हैं। उन्होने वेस्ट इंडीज़ के लिए 11 टेस्ट और 36 वन डे खेले। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हे वेस्ट इंडीज़ का असिस्टेंट कोच बनाया गया था।
#7 एल्विन कालीचरण
5 फुट 4 इंच एल्विन कालीचरण, वेस्ट इंडीज़ के पूर्व ऑल-राउंडर हैं, वो गयाना से हैं। उन्होने 1972 से 1981 तक वेस्ट इंडीज़ के लिए 66 टेस्ट और 31 वन डे खेले। उन्हे 1973 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया था। उल्टे हाथ के इस बल्लेबाज़ ने भारत के खिलाफ 187 बनाकर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वो 1975, 1979 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी थे।
#6 मोमीनुल हक़
5 फुट 4 इंच मोमीनुल हक़ बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं, वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में साइलेट रॉयल्स के लिए खेलते हैं, उन्होने यहाँ तीन शतक भी लगाए हैं। अपनी पहली सीरीज़ में ही श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुने उन्होने 2013 में 52 के औसत से रन बनाए थे।
#5 जीआर विस्वनाथ
5 फुट 3 इंच गुंडप्पा विस्वनाथ, सुनील गावस्कर के साले हैं। उनको प्यार से विशी कहते थे, उन्हे उनके स्कवैर कट के लिए जाना जाता है। वो स्लिप के एक बेहतरीन फील्डर थे। उन्होने 91 टेस्ट में 63 कैच पकड़े थे। उन्होने 6080 रन भी बनाए थे, जिनमें 222 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
#4 पार्थिव पटेल
5 फुट 3 इंच पार्थिव पटेल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, वो सबसे छोटी उम्र में टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर भी हैं। आईपीएल में वो पाँच अलग-अलग टीम के लिए भी खेल चुके हैं। और अब वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। जो उनकी छटी टीम है। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोची टसकर्स, सनराइज़र्स, और रॉयल चैलेंजर के लिए खेल चुके हैं।
#3 मुश्फ़िकुर रहीम
5 फुट 3 इंच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुश्फ़िकुर रहीम इस लिस्ट में अगले हैं। वो बांग्लादेश के लिए टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी हैं।
#2 टिच कोर्नफोर्ड
4 फुट 11 इंच वॉल्टर कोर्नफोर्ड को प्यार से टिच बुलाते थे, क्योंकि उनकी लंबाई छोटी थी, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने कुछ विकेट्स भी लिए हैं। उन्होने बस 4 टेस्ट खेले हैं, वो सब 1930 में। उन्होने 496 फ़र्स्ट क्लास में 6554 रन बनाए हैं।
#1 क्रूगर वैन विक
4 फुट 10 इंच क्रूगर वैन विक इस लिस्ट को पूरा करते हैं, और वो सबसे अंत में आते हैं, क्योंकि वो सबसे छोटी लंबाई के हैं। वो क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। वो न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ थे, उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। उन्होने अभी तक 9 टेस्ट और 56 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होने साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और हॉलैंड में क्रिकेट खेला है। लेखक-मुथुकृष्णन एस, अनुवादक-नितीश उनियाल