इंडिन प्रीमियर लीग के अभी तक 12 सीजन खेले जा चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण इस सीजन का आयोजन अभी तक नहीं हो पाया है। जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए अभी आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल हैं। वहीं अब तक के 12 सीजन की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमें रही हैं।
ये भी पढ़ें: IPL के 12 साल पूरे होने पर टूर्नामेंट की 12 प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। आईपीएल के अब तक के 12 सीजन में कई रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिले हैं। वहीं कई मैचों का नतीजा आखिरी गेंद पर भी निकला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल के अब तक के 12 सीजन में आखिरी गेंद किन-किन खिलाड़ियों ने फेंकी है।
आईपीएल 2019, लसिथ मलिंगा- मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2019 की आखिरी गेंद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फेंकी थी। मलिंगा ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया था।
आईपीएल 2018, कार्लोस ब्रैथवेट- सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2018 के सीजन की आखिरी गेंद सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने डाली थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लेकिन शेन वॉटसन ने नाबाद 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की थी।