12 year old fan came to meet Sourav Ganguly on his birthday: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली ने हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन मनाया। आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रमुख भी रह चुके हैं। सौरव गांगुली अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। कोई सौरव गांगुली को दादा कहता है तो कोई प्रिंस ऑफ कोलकाता कहता है। सौरव गांगुली का उनका जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। वह साल 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। उन्होंने साल 1992 में वनडे डेब्यू किया था। जन्मदिन के अवसर पर दादा का 12 वर्षीय फैंस सौरव गांगुली से मिलने के लिए कोलकाता पहुंचा गया। आपको पूरी कहानी बताते हैं।
जन्मदिन पर मिलने पहुंचा 12 वर्षीय फैन
12 वर्षीय फैन आदर्श सौरव गांगुली से मिलने के लिए सोमवार को बांकुरा से बेहाला तक लगभग 115 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचा। वह अपने आदर्श सौरव गांगुली के जन्मदिन पर उनसे मिलने गया। वह बांकुरा के कोटुलपुर का कक्षा सात का छात्र है और क्रिकेटर बनना चाहता है।
मेला देखने के लिए मिले पैसे, खरीद लिया टिकट
दरअसल पूरी कहानी यह है कि 11 वर्षीय बच्चे को स्थानीय मेले में जाने के लिए जेब खर्च मिला। बच्चे ने उन पैसों को मेले में खर्च करने के बजाय, उन पैसों से रेलवे स्टेशन के लिए और बस के लिए टिकट खरीदा। और सौरव गांगुली से मिलने निकल पड़ा। लेकिन जब वह बेहाला पहुंचा, तब तक शाम हो चुकी थी। उसे पता चला कि गांगुली लंदन में है। तो वह उदास हो गया।
दादा की तरह एक महान क्रिकेटर बनना चाहता है
बच्चे को उदास, भूखा और बेचेन देख तभी ट्रैफिक सार्जेंट कृष्ण दास की नजर उस बच्चे पर पड़ी। वह बच्चे को बैरक ले गए और उसे खाना खिलाया। खाना खिलाने के बाद कृष्ण दास ने बच्चे से पूछा कि वह कहां रहता है और यहां कैसे आया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि "लड़के ने हमें बताया कि वह दादा की तरह एक महान क्रिकेटर बनना चाहता है। वह क्रिकेट खेलना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता उसके विचारों के खिलाफ हैं,।" पूरा मामला समझने के बाद बच्चे से पिता का नंबर लिया। और बच्चे के पिता को जानकारी दी।
जैसे ही बच्चे के परिजन को यह खबर मिली कि वह सही- सलामत है। यह सुन परिजन खुश हो गए। बच्चे के परिवार ने बांकुरा पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चा मनोवैज्ञानिक समस्याओं से संबंधित दवा ले रहा है। पूरे मामले के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सौरव गांगुली के निवास और निजी सहायक से संपर्क किया। बाद में दादा उस बच्चे से मिलेंगे।