#5. यशपाल शर्मा:
यशपाल शर्मा वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुछ यादगार पारियां भी खेली। उन्होंने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंंने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी।
संन्यास लेने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक अंपायरिग भी की। इसके बाद वे भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं।
4. मोहिंदर अमरनाथ:
ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने वर्ल्ड कप 1983 में भारत की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल मैच में 26 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने।
संन्यास लेने के बाद मोहिंदर अमरनाथ ने 1990 दशक के शुरुआत में बांग्लादेश टीम के साथ काम किया था, लेकिन वर्ल्ड कप 1996 में टीम के क्वालीफाई न कर पाने के कारण उन्हें से हटा दिया गया था। वह वर्तमान में विभिन्न समाचार चैनलों के लिए क्रिकेट विश्लेषक के रूप में नजर आते हैं।
#3. कृष्णमाचारी श्रीकांत:
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में 37 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2011 के समय वे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता थे। वे अब कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।