वर्ल्ड कप 1983 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं ?

वर्ल्ड कप 1983 के समय भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 1983 के समय भारतीय टीम

#2. सुनील गावस्कर:

Enter caption

सुनील गावस्कर वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में मात्र 2 रन पर ही आउट हो गए। संन्यास के बाद उन्होंने एमसीए के उपाध्यक्ष, अंतरिम बीसीसीआई अध्यक्ष (आईपीएल 2014 के दौरान) आईसीसी मैच रेफरी, आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष आदि बड़े पदों की जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। आजकल वे क्रिकेट मैचों में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

#1. कपिल देव (कप्तान):

कपिल देव
कपिल देव

कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में 8 मैचों में 60 के औसत से 303 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 13 विकेट लिए थे। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें: 3 टीमें जिनका वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ शत-प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है

आज वे एक सफल बिजनेसमैन और कमेंटेटर हैं। वह चंडीगढ़ और पटना में कुल ग्यारह रेस्तरां व एक होटल के मालिक हैं। वे मैचों के दौरान कमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आते हैं। साथ ही वे कई क्रिकेट चैनलों के लिए विशेषज्ञ के रुप में भी नजर आते हैं।

Quick Links