टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी की पत्नी का हुआ निधन

Leaders at Parliament session - Source: Getty
मोहम्मद अजहरुद्दीन और कीर्ति आजाद

Kirti Azad Wife Poonam Passes Away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने ट्वीट के माध्यम से एक दुखद खबर साझा की है। कीर्ति ने अपनी पत्नी पूनम आजाद के निधन की जानकारी देते हुए सभी को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद कहा है। कीर्ति आजाद क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्ण रूप से राजनीति में सक्रिय हैं और वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से टीमएससी के सांसद हैं। टीएमसी से पूर्व वह कांग्रेस और भाजपा के सदस्य भी रह चुके हैं।

कीर्ति आजाद की पत्नी का हुआ निधन

खबर के मुताबिक कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम बीते कुछ समय से बीमार चल रहीं थी और इसी बीमारी के चलते इलाज के दौरान 2 सितंबर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य बड़ी हस्तियों ने कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को संवेदना दी है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट करते करते हुए लिखा,

"हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद की निधन की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ है। मैं पूनम को लंबे समय से जानती थी। मुझे इस बात की भी जानकारी थी कि वह पिछले कुछ सालों से गंभीर रूप से बीमार चल रही हैं। इस दौरान कीर्ति आजाद और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी पूरी कोशिश की और पूनम की अंतिम लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहे। कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

भारत के लिए 32 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं कीर्ति आजाद

वर्तमान सांसद और पूर्व भारतीय आलराउंडर कीर्ति आजाद ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 32 इंटरनेशनल मुकाबले (7 टेस्ट और 25 वनडे) मुकाबले खेले। इस दौरान कीर्ति आजाद ने 7 टेस्ट मैचों में कुल 135 और 25 वनडे मैचों में 269 रन बनाए। कीर्ति के नाम 142 फर्स्ट क्लास और 72 लिस्ट ए मैचों का अनुभव भी है। वह 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now