चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की करारी हार के बाद टीम चयन के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हर तरफ से यही बात सामने आ रही है कि टीम चयन में कहीं न कहीं गलती हुई है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा था लेकिन पहले टेस्ट में बड़ी हार के बाद टीम मैनेजमेंट को भी चारों तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि टीम इंडिया को अपनी ही जमीन पर इस तरह से बुरी तरह पराजित होकर सीरीज में पीछे होना पड़ेगा।
इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को शुरू से ही दबाव में रखा। पहले दो दिन पिच बिलकुल सपाट थी और इंग्लिश बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाकर भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश की। जो रूट और अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर बैटिंग में काम किया और गेंदबाजों ने भी अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी लाइन पकड़ी। हालांकि इंग्लिश गेंदबाजी के समय पिच में भी मदद थी लेकिन यह गेम का एक हिस्सा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें हो सकती थी। कुछ खिलाड़ी इस मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इस बात को ध्यान में रखते हुए अगले टेस्ट मैच में दो बदलाव जरुर करने चाहिए। ऐसा करने से टीम इंडिया में मजबूती आ सकती है।
शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव
शाहबाज नदीम को दोनों पारियों में 2-2 विकेट जरुर मिले लेकिन उनकी धुनाई भी काफी ज्यादा देखने को मिली। नदीप ने दोनों पारियों में 4 के औसत से रन खर्च किये। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 233 रन खर्च किये। इसके अलावा बल्लेबाजी में दोनों बार वह जीरो पर आउट हुए। इस खेल के बाद उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में लाना जरूरी हो जाता है।