Injury issues with Players ahead of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं और इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपने प्रोविजिनल स्क्वाड पहले ही घोषित कर दिए थे लेकिन 12 फरवरी तक बदलाव की छूट आईसीसी की तरफ से दी गई है। इस छूट का फायदा कई टीमों को मिलेगा, क्योंकि कई धाकड़ खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। चोटिल खिलाड़ियों में कुछ का चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार खेलना का सपना टूट गया, वहीं कुछ अभी भी फिट होने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको उन 2 बहुत बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वहीं 2 ऐसे खिलाड़ी जो जल्द हो सकते हैं बाहर। आइए नजर डालते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
4. लोकी फर्ग्यूसन के ऊपर मंडराया बाहर होने का खतरा
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग के पहले क्वालीफायर के दौरान चोटिल हो गए और अपने कोटे के अंतिम गेंद डाले बिना ही मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में अगर फर्ग्यूसन के स्कैन में चोट ज्यादा गंभीर पता चलती है तो फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।
3. जोश हेजलवुड - बाहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही एक्शन से दूर हैं। उम्मीद थी कि हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन हाल ही में उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि हो गई। हेजलवुड हिप इंजरी से जूझ रहे हैं।
2. जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जल्द बाहर हो सकते हैं। बुमराह भी बीजीटी के दौरान बैक इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से ही रिकवरी में जुटे हुए हैं। हाल ही में उनका स्कैन हुआ है और जल्द ही उनके टूर्नामेंट में भाग लेने के सम्बन्ध में जानकारी मिल सकती है। अगर बुमराह फिट नहीं हुए तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा।
1. पैट कमिंस हो चुके हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा है। जोश हेजलवुड के साथ-साथ कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कमिंस को टखने में दिक्कत हुई है और इसी वजह से वह टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।