चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को आईपीएल में पहले मैच के बाद दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की समस्या यह भी रही है कि उनके मुख्य खिलाड़ी किन्हीं कारणों से बाहर रहे थे। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके दो मुख्य खिलाड़ी अगले मैच के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
अम्बाती रायडू ने पहले मैच में 71 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिलाई थी। इसके बाद वह चोट के कारण बाहर हो गए तथा अगले दोनों मैचों में अम्बाती रायडू नहीं खेले थे और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को करारी हार का सामना दोनों मैचों में करना पड़ा। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो भी पिछले तीन मैचों से बाहर बैठे नजर आए हैं। उनकी अनुपस्थिति भी टीम को भारी पड़ी है। अब दोनों खिलाड़ी वापस टीम में लौटेंगे और अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स मजबूती से सामने आएगी।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता था पहला मैच
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत हासिल की थी। टूर्नामेंट का यह पहला ही मैच था। यहाँ से लग रहा था कि अन्य टीमों के लिए भी यह टीम चुनौती पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है।
सुरेश रैना और हरभजन सिंह के जाने से उनकी कमी साफ़ तौर पर दिखाई देती है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अभी तक कोई नहीं भर पाया है। देखना होगा कि आने वाले मैचों में महेंद्र सिंह धोनी की क्या रणनीति देखने को मिलती है। इस बार आईपीएल में हर टीम बेहतर नजर आती है और कोई कम नहीं है। यह कारण है कि धोनी की टीम को पिछले दोनों मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है इनमें से एक तो अंडरडॉग कही जाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम थी।