2 क्रिकेटर जिन्होंने अपने साथी क्रिकेटरों की पत्नियों से की शादी

#1 उपुल थरंगा (तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी से)

Ad

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की। तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। तिलकरत्ने दिलशान द्वारा रीति-रिवाज के साथ निलंका विथनगे से शादी की गई थी, और इन दोनों का एक बेटा भी था। किंतु कुछ समय पश्चात दिलशान और निलंका के बीच अनबन शुरू हो गई, जिस कारण इन्होंने आपस में डिवोर्स ले लिया। खबरों के मुताबिक दिलशान का निलंका को डिवोर्स देने का कारण, निलंका और उपुल थरंगा के बीच दूरियां का कम होना था।

डिवोर्स देने के बाद एक तरफ जहां उपुल थरंगा ने निलंका विथनगे से शादी कर ली। जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी बचपन की दोस्त मंजुला से शादी कर ली। तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंकाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 5492 रन जबकि वनडे मुकाबलों में 10290 रन बनाए हैं। उपुल थरंगा ने इसके विपरीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 1754 रन और वनडे मुकाबलों में 6936 रन बनाए है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications