आईपीएल की चर्चाएँ टूर्नामेंट नजदीक आने के बाद हर दिन काफी ज्यादा हो रही है। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल मार्च की बजाय सितम्बर में हो रहा है। टीमों की तैयारियों और अन्य चीजों के बारे में बीसीसीआई को कई अहम फैसले लेने हैं। इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा, इससे पहले भी वहां टूर्नामेंट एक बार पहले भी खेला जा चुका है। देखा जाए तो इस साल दर्शकों को टूर्नामेंट का ख़ासा इन्तजार था और अब यह पूरा भी जल्दी ही होने जा रहा है।
आईपीएल में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से कई अहम मैचों में कुछ गलतियाँ देखने को मिली हैं। कई मौकों पर टीमों ने दर्शकों को निराश करने वाला प्रदर्शन किया है। हालांकि आईपीएल में हर दिन कोई न कोई नई बात और नए रिकॉर्ड भी देखने को मिलते हैं। गगनचुम्बी छक्कों से लेकर क्लीन बोल्ड तक सभी चीजें आईपीएल में घटित होती है। इन सबके बीच कई ऐसी गलतियाँ टीमों द्वारा की गई जिनका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा। इनमें से 2 गलतियों के बारे में इस आर्टिकल में जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो अपने पूरे वनडे करियर में एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए
आईपीएल में टीमों द्वारा की गई 2 गलतियाँ
चेन्नई vs आरसीबी
आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में में आरपी सिंह ने एक बड़ी गलती की थी।चेन्नई सुपरकिंग्स को अंतिम गेंद पर जीतने के लिए 2 रन की जरूरत थी और रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। आरसीबी की तरफ से आरपी सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। आरपी सिंह की गेंद को रविन्द्र जडेजा ने थर्ड मैन अपर कट खेला था और फील्डर ने उनका कैच लपक लिया। आरसीबी का यह दुर्भाग्य ही था कि वह गेंद नो बॉल थी। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को मैच में जीत मिली। आरपी सिंह अगर नों बॉल नहीं डालते, तो एक रन से आरसीबी को जीत मिल सकती थी।