2 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 हजार रन बना सकते हैं

India v Hong Kong - DP World Asia Cup
India v Hong Kong - DP World Asia Cup

टी20 फैंस का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस फॉर्मेट में फैंस को काफी चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। कम समय में ही उन्हें रोमांचक मुकाबले देखने को मिल जाते हैं। टी20 क्रिकेट में अभी तक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं, वहीं कई भारतीय बल्लेबाजों ने भी काफी रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में निरंतरता के साथ रन बना पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी को तेज गति से खेलना होता है। इसी वजह से इस फॉर्मेट में आउट होने का खतरा जल्द रहता है। वनडे क्रिकेट में अक्सर जब किसी बैटर की तुलना की जाती है तो ये देखा जाता है कि उस बल्लेबाज ने 10 हजार रन बनाए हैं या नहीं। अगर वनडे में किसी बैटर ने 10 हजार रन बनाए हैं तो फिर उसे महान बल्लेबाज कहा जाता है।

वहीं टी20 क्रिकेट में अगर किसी ने 5 हजार रन बना लिए तो फिर उसे इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा प्लेयर मानते हैं। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन नहीं बना पाया है लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जो ये कारनामा कर सकते हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 5000 रन बना सकते हैं। दरअसल जिस तरह से यह दोनों बल्लेबाज खेल रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 5 हजार रन इनसे दूर नहीं है।

2 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में 5 हजार रन बना सकते हैं

2. रोहित शर्मा

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

रोहित शर्मा काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी भी टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल सही है। इस समय रोहित की उम्र 36 साल है, अगर रोहित शर्मा अगले कुछ साल और लगातार खेलते हैं, तो फिर वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5000 रन पूरे कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 151 मैचों की 143 पारियों में 31.32 की शानदार औसत के साथ 3974 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

1.विराट कोहली

India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

विराट कोहली वर्तमान समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 117 मैचों की 109 परियों में 51.76 की शानदार औसत के साथ 4037 रन बनाये हैं। इस दौरान वो 31 बार नॉट आउट रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा है।

विराट कोहली ने 117 मैचों में 37 अर्धशतक लगाये हैं और उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 122 रन है। अगर वह कुछ साल और खेलेंगे, तो निश्चित रूप से 5000 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications