टेस्ट क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले आया और टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल प्रारूप भी माना जाता है। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो दशक से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों का योगदान भी काफी अहम रहता है। कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को संकट से निकालने में मदद की है।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम में कई धाकड़ बल्लेबाज हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग आदि नाम इसमें प्रमुखता से लिए जाते हैं। भारतीय टीम में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने आते ही डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली। कई खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के बाद सफलता की तरफ बढ़ते रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम भी किया। कुछ नाम ऐसे भी रहे जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में धाकड़ खेल दिखाया लेकिन वे लम्बी रेस के घोड़े साबित नहीं हो पाए। उनका करियर लम्बा नहीं चल पाया। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से कई बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा है। कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जो आखिरी समय में जाकर दोहरा शतक बनाने से चूक गए और 199 रन पर उनकी पारी समाप्त हो गई। इस आर्टिकल में दो ऐसे भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जो दोहरे शतक से एक रन पीछे रह गए।
टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक से एक रन पीछे रहने वाले भारतीय
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन को कलाई का जादूगर कहा जाता था। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने से एक रन पीछे रहने वाले भारतीय बल्लेबाजों में उनका नाम शामिल है। मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ ऐसा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ था। 1986 में नागपुर टेस्ट के दौरान अजहरुद्दीन 199 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद वे कभी इस स्कोर तक नहीं पहुंचे और यही उनके करियर का श्रेष्ठ स्कोर भी साबित हुआ। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। बतौर कप्तान खेलते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। दोहरा शतक नहीं जड़ पाने का मलाल शायद उन्हें हमेशा रहेगा।
केएल राहुल
केएल राहुल भी उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं जो दोहरा शतक बनाने से महज एक रन दूर रह गए। इंग्लैंड के खिलाफ 2016 के चेन्नई टेस्ट मैच में केएल राहुल 199 रन पर आउट हो गए थे। इसी टेस्ट मैच में करुण नायर ने नाबाद तिहरा शतक जड़ा था। केएल राहुल के पास उस सपाट पिच पर दोहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन वे एक रन से चूक गए।