भारतीय टीम की तरफ से कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जो काम चलाऊ गेंदबाजी भी कर लेते थे और उन्हें पार्ट-टाइम गेंदबाज कहा जाता है। अगर ऐसे प्रमुख बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह का नाम प्रमुख है।
सचिन तेंदुलकर ने तो अपने करियर में 201 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं और उनके जैसा गेंदबाजी रिकॉर्ड अच्छे-अच्छे गेंदबाजों का भी नहीं होता। वहीं सौरव गांगुली ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 से ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह के नाम भी गेंदबाजी में काफी विकेट हैं।
आज हम नज़र डालेंगे दो ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों पर, जिनके नाम गेंदबाजी में चौंकाने वाला रिकॉर्ड है:
# युवराज सिंह
भारतीय वनडे इतिहास के महान बल्लेबाजों में शुमार युवराज सिंह के नाम गेंदबाजी में एक बेहद हैरान करने वाला रिकॉर्ड है। अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में युवराज ने कुल 111 विकेट हासिल किये और इस दौरान उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के एक मैच में बेहद शानदार रिकॉर्ड बनाया। युवराज ने 6 मार्च 2011 को बैंगलोर में आयरलैंड के खिलाफ 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे और सबको चौंका दिया था। यह एकमात्र ऐसा मौका था जब उन्होंने वनडे पारी में 5 विकेट लिए।
इस मैच में युवराज ने अर्धशतक भी लगाया था और वह एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप के एक ही मैच में अर्धशतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हो। विश्व क्रिकेट में उनके अलावा यह रिकॉर्ड सिर्फ शाकिब अल हसन के नाम है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
यह भी पढ़ें - भारत के अलावा 2 और टीमों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर