India vs England Rajkot T20I: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया कर टीम इंडिया को 26 रन से मात देकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर गेंदबाजी में अभी अच्छा किया लेकिन आखिरी के ओवरों में इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई। बाद में, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कामयाब नहीं होने दिया और अपनी टीम को मौजूदा दौरे में पहली जीत दिलाई।
इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का मिलाजुला प्रदर्शन रहा। इसी के मद्देनजर हम उन 2 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हिट रहे और 3 जिनका प्रदर्शन खास नहीं रहा।
5. फ्लॉप- संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अभी तक कुछ खास साबित नहीं हुई है। वह तीनों ही मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और पिछले दो मैच से सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो रहे हैं। राजकोट में सैमसन को एक बार फिर से जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया और यह बल्लेबाज 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गया।
4. हिट- हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश न कर पाए हों लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनके लिए तीसरा टी20 काफी अच्छा रहा। इस खिलाड़ी ने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके और फिर बल्लेबाजी में 40 रनों की अहम पारी खेली।
3. फ्लॉप- रवि बिश्नोई
राजकोट की पिच पर जहां ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला, वहां लेग स्पिनर रवि बिश्नोई काफी बेअसर और महंगे साबित हुए। बिश्नोई ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। उनके ऊपर वरुण चक्रवर्ती का साथ देने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
2. हिट- वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज वरुण चक्रवर्ती के लिए अभी तक काफी जबरदस्त रही है और वह 3 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। राजकोट में वरुण की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते नजर आए और इसी का फायदा उठाकर वरुण ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार पंजा खोला। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
1. फ्लॉप - सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। सूर्यकुमार का बल्ला रूठा चल रहा है और यही कहानी राजकोट में भी जारी रही। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक चौके और एक छक्के के साथ तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन फिर वह 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह उनका नाम भी फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया।