भारतीय ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चोट के बाद लम्बे समय के लिए बाहर हुए हैं। हालांकि उनकी सर्जरी हो गई है लेकिन अब भी उन्हें ठीक होने में 5 सप्ताह से ज्या दा समय लग सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हालांकि रविन्द्र जडेजा ने सर्जरी के बाद रिकवरी की उम्मीद जताते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी लेकिन खबरों के अनुसार अंगुली की चोट ठीक होकर वापस मैदान पर ट्रेनिंग के लिए आने में उन्हें कुछ समय जरुर लगेगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रविन्द्र जडेजा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में चुनने का ऑप्शन रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से जडेजा ने बल्ले और गेंद से अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, उसे देखते हुए जडेजा की तरह प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं हो सकती। हालांकि अंतिम ग्यारह में उनकी जगह किसी स्पिनर को ही खिलाना होगा क्योंकि भारतीय पिचों में स्पिन के लिए मदद होती है। बल्लेबाजी में रविन्द्र जडेजा की तरह खेलने वाला ऑल राउंडर शायद ही मिल पाए लेकिन किसी को तो शामिल करना ही होगा। यहाँ दो खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है जो रविन्द्र जडेजा की जगह ले सकते हैं।
शाहबाज नदीम
लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को जडेजा की जगह टीम में लिया जा सकता है, उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लम्बे समय से खेल रहे हैं। नदीम ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है लेकिन स्पिन में उनकी कला बेहतरीन है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम 4 विकेट हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वह खेल सकते हैं।
कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया में अंतिम ग्यारह में जगह नहीं पाने वाले कुलदीप यादव घरेलू जमीन पर वापसी कर सकते हैं। जडेजा के नहीं होने से उनके पास टीम में शामिल होने का पूरा मौका है। कुलदीप यादव ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट मैच खेलकर 24 विकेट हासिल किये हैं। कुलदीप यादव का नाम शामिल करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने का प्रयास हो सकता है।