India vs England T20I Series: भारत अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो गई थी और अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया ने शुरूआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन पिछले मैच में उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब भारतीय टीम एक बार हीर से जीत की राह में वापस आना चाहेगी और पुणे में 31 जनवरी को होने वाले मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है। कुछ ने अपने परफॉरमेंस से वाहवाही हासिल की, जबकि कुछ ने काफी ज्यादा निराश किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब ऐसे 2 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों में अच्छा किया, वहीं 2 जिन्होंने निराश किया।
ये 2 भारतीय खिलाड़ी अच्छा करने में रहे हैं कामयाब
2. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज अभी तक काफी अच्छी रही है। वह सीरीज में 109 रन के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तिलक ने चेन्नई में भारत को शानदार जीत दिलाई थी और आखिरी तक नाबाद रहकर 72 रनों की पारी खेली थी। भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गए लेकिन तिलक ने अकेले ही मोर्चा संभाला था और इंग्लैंड को जीत से दूर कर दिया था।
1. वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए मौजूदा सीरीज अभी तक शानदार रही है। यह गेंदबाज अभी तक सबसे ज्यादा 10 विकेट ले चुका है। वरुण ने पिछले मैच में पांच विकेट भी झटके थे लेकिन उनकी किस्मत खराब रही और भारत ने मैच गंवा दिया। हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अभी तक पहेली बने हुए हैं और अगले दो मैचों में भी उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की आस होगी।
इन 2 खिलाड़ियों ने किया है अभी तक निराश
2. सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। सूर्या का बल्ला अभी तक एक भी मैच में नहीं चला है और वह बल्ले से बड़ी निराशा साबित हुए हैं। उन्होंने 3 पारियों में 8.66 की साधारण औसत से सिर्फ 26 रन बनाए हैं।
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन का बल्ला भी इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक खामोश रहा है। उन्होंने पहले मैच में जरूर 26 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए। इस तरह उन्होंने 3 पारियों में 34 रन बनाए हैं। सैमसन के ऊपर अगले दो मैचों में अच्छा करने का प्रेशर होगा।