India vs England: पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें वेनूर पर पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाले मैच में दोनों ही टीमों का प्रयास जीत का होगा। भारत को जीत से सीरीज में अजेय बढ़त मिल जाएगी, वहीं इंग्लैंड को जीत से सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने का मौका मिलेगा। ऐसे में चौथे टी20 की अहमियत काफी ज्यादा है। अभी टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। हालांकि, इंग्लैंड ने पिछले मैच में शानदार जीत से सीरीज में वापसी की हुंकार भर दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं लेकिन कुछ ने काफी निराश किया है। इन फ्लॉप खिलाड़ियों पर चौथे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव भी रहेगा। आइए जानते हैं कौन हैं ऐसे वो 3 भारतीय खिलाड़ी।
3. संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा के साथ मिली है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। अभिषेक ने जहां कुछ अच्छी पारियां खेली, वहीं सैमसन फ्लॉप साबित हुए हैं। सैमसन ने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 34 रन आए हैं। ऐसे में सैमसन के ऊपर पुणे में अच्छी पारी खेलनी की चुनौती होगी।
2. रवि बिश्नोई
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। बिश्नोई से उम्मीद थी कि वह भी विकेट चटकाएंगे लेकिन वह निराश ही कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 3 पारियों में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया है। वहीं पिछले मैच में उनकी काफी धुनाई भी हुई थी। ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर भी अपनी जगह से न्याय करने का दबाव होगा।
1. सूर्यकुमार यादव
भारत के लिए मौजूदा सीरीज में अभी तक सबसे बड़ी निराशा कोई और नहीं, बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव साबित हुए हैं। सूर्यकुमार का बल्ला काफी समय से खामोश है और यही कहानी इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी है। उनकी बल्लेबाजी तीनों मैचों में आई लेकिन वह फ्लॉप ही रहे और अभी तक सीरीज में सिर्फ 26 रन जोड़े हैं। ऐसे में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उनके ऊपर अच्छा करने का काफी दबाव होगा।