India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हुई थी और अभी तक इसमें तीन मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त लिए हैं। हालांकि, राजकोट में उम्मीद थी कि भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लेगी लेकिन इंग्लैंड ने पलटवार किया और भारत को 26 राण से धूल चटाकर सीरीज को जीवित रखा। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वरुण चक्रवर्ती, तिलक वर्मा समेत कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है लेकिन कुछ ने काफी ज्यादा निराश किया है।
इन खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा भारत को पहले दो टी20 मैच में नहीं भुगतना पड़ा लेकिन तीसरे मैच में कहीं ना कहीं टीम इंडिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
3. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टी20 सीरीज में एक बड़ी निराशा साबित हुए हैं। सूर्या का बल्ला तीनों ही मैचों में नहीं चला है और अब उनकी फॉर्म पर सवाल भी उठ रहे हैं। सूर्यकुमार के पास तीसरे मैच में मौका था कि वो अपनी टीम को लीड करते हुए जीत दिलाएं लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस खिलाड़ी ने मौजूदा सीरीज में अभी तक 3 पारियों में 8.66 की साधारण औसत से 26 रन ही बनाए हैं।
2. वॉशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सुंदर को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में मौका नहीं मिला था लेकिन फिर नितीश रेड्डी की चोट के कारण उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री हुई। सुंदर को गेंदबाजी में अभी तक सिर्फ 2 ओवर ही डालने का मौका मिला है लेकिन वह बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं दे पाए हैं। इस खिलाड़ी से उम्मीद थी कि वह राजकोट में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाए लेकिन वह 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना पाए। इस सीरीज में सुंदर के बल्ले से अभी तक 32 रन ही आए हैं।
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी उम्मीदें थी लेकिन वह पहले तीन मैच में फ्लॉप ही साबित हुए हैं। सैमसन ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन वह पिछले तीन मैचों से बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उन्हें तीनों ही मैच में जोफ्रा आर्चर ने अपनी रफ्तार से परेशान करते हुए आउट किया। सैमसन ने 3 पारियों में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं। टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि आगामी मैचों में सैमसन बड़ी पारी खेले और अच्छी शुरुआत दिलाएं।