आईपीएल 2020 - दो भारतीय बल्लेबाज जो इस सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी टीमों की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल में कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज खेलते हैं जो धुआंधार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस सीजन भी कई विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज आईपीएल का हिस्सा हैं। इनमें से कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो कुछ ही गेंद में मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं कुछ भारतीय प्लेयर शतक लगाने में भी माहिर हैं। आईपीएल में हर सीजन हमें शतक देखने को मिलते हैं। कोई ना कोई खिलाड़ी शतक जरुर लगाता है लेकिन चर्चा उस बल्लेबाज की ज्यादा होती है जो सबसे तेज शतक लगाता है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन चैंपियन बन सकती है

आईपीएल में सबसे तेज शतक की अगर बात करें तो ये क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। भारतीय खिलाड़ियों में ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है जिन्होंने 2010 के सीजन में मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाया था।

वहीं इस आईपीएल सीजन यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड टूट भी सकता है। दो भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस सीजन आईपीएल का सबसे तेज शतक लगा सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं दो प्लेयर्स के नाम बताएंगे।

2 भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन सबसे तेज शतक लगा सकते हैं

2.के एल राहुल - किंग्स इलेवन पंजाब

के एल राहुल
के एल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं। वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 और आईपीएल में 1 शतक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनके अंदर शतक लगाने की क्षमता है। लेकिन वो आईपीएल में सबसे तेज शतक भी लगा सकते हैं।

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है। 2018 के सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया था। अगर वो 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी बना सकते हैं तो फिर सबसे तेज शतक बनाने का कारनामा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 - सभी टीमों के टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं पर एक नजर

1.ऋषभ पंत - दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अपना दिन होने पर वो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को ध्वस्त कर सकते हैं। आईपीएल में वो 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं और ये कारनामा उन्होंने मुंबई इंडियंस जैसी टीम के खिलाफ किया था। ऐसे में पता चलता है कि उनके अंदर कितनी क्षमता है। इस सीजन ऋषभ पंत सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं।

Quick Links