#2 वनडे क्रिकेट - एमएस धोनी
2007 से लेकर 2016 तक भारत के कप्तान रहे एमएस धोनी अगर विकेट के पीछे रहते हैं तो हर एक गेंदबाज का हौसला बना रहता है। धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकेटकीपिंग के दौरान तीनों प्रारूपों में कैच और स्टंपिंग मिलाकर कुल 829 शिकार हैं जो कि किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार के मामले में नम्बर तीन है।
विकेटकीपिंग के अलावा धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से भी भारतीय टीम को कई बार अहम मुकाबले जिताए हैं। इसके अलावा विकेट के पीछे से धोनी ने गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी कर विकेट लेने के भी बहुत तरीके बताए हैं।
इसके अलावा धोनी ने कभी कभी खुद भी गेंदबाजी का जिम्मा अपने सर लिया है और उन्होंने टेस्ट में 96 गेंदें और वनडे मे 36 गेंदें भी फ़ेंकी हैं।
2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस डाउलिन का विकेट लेकर अपने क्रिकेट करियर की पहली और एकमात्र सफलता हासिल की थी। उस मुकाबले में धोनी ने कुल 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 14 रन देकर ट्रेविस की सफलता अपने नाम की थी।