दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल (IPL) 2022 में अपने सफर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला 27 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है। लेकिन आईपीएल 2020 में फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था।इस सीजन में दिल्ली की टीम जरूर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगी। कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली डीसी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में भले ही मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन गेंदबाजी दल दिल्ली का बाकी टीमों के मुकाबले थोड़ा कमजोर है।
इस साल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने कोई भी बड़े नाम वाला अनुभवी गेंदबाज नहीं खरीदा। इसी के साथ शुरुआती कुछ मैचों में दिल्ली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली को मुंबई के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारनी होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो मुंबई के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं।
2 विदेशी खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं
#1 रोवमैन पॉवेल
दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 28 वर्षीय वेस्टइंडीज बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को ऑक्शन में 2.80 करोड़ रूपये में खरीदा था। पॉवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके तरकश में हर तरह का शॉट है। हालांकि पॉवेल को आईपीएल में अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला है। इससे पहले पॉवेल 2017 में केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन लेकिन इस दौरान उनको कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पॉवेल अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
#2 टिम सेफर्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को दिल्ली ने 50 लाख की राशि खर्च करके टीम का हिस्सा बनाया है। डेविड वॉर्नर के ना होने से ओपनर के तौर पर सेफर्ट एकदम सही दावेदार हैं। मुंबई के खिलाफ होने वाले पहले मैच में सेफर्ट पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सेफर्ट ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक एक मुकाबला खेला है।
# मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और लुंगी एनगिड़ी अभी आइसोलेशन में हैं:
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच अभी हाल में ही एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी। जो 23 मार्च को खत्म हुई। इसी सीरीज के खत्म होने के बाद दिल्ली के लिए खेलने के लिए मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और लुंगी एनगिड़ी भारत आ चुके हैं। जो अभी कोविड नियमों के चलते आइसोलेशन में हैं। इसके चलते ये दोनों खिलाड़ी पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इन दोनों की गैरमौजूदगी में दिल्ली को भारतीय गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।