2 खिलाड़ी जिन्होंने विराट कोहली के साथ ही टेस्ट डेब्यू किया लेकिन ज्यादा सफल नहीं हुए 

विराट कोहली डेब्यू के बाद भारत के लिए कुछ समय में ही अहम खिलाड़ी बन गए
विराट कोहली डेब्यू के बाद भारत के लिए कुछ समय में ही अहम खिलाड़ी बन गए

#2 अभिनव मुकुंद

अभिनव मुकुंद
अभिनव मुकुंद

तमिलनाडु के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का घरेलू क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है। इस बल्लेबाज ने2011 में विराट कोहली के साथ ही किंग्स्टन टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। मुकुंद के नाम 7 टेस्ट मैचों में 320 रन दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में मुकुंद का जबरदस्त रिकॉर्ड है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह बल्लेबाज कामयाबी हासिल नहीं कर पाया। हालांकि मुकुंद को लगातार मौके भी नहीं मिले और इसी वजह से इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिला।

मुकुंद ने अपनी शुरूआती चार टेस्ट पारियों के बाद अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने 49 रन की एक संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। मुकुंद को 2011 में लगातार कुछ मौके मिले लेकिन इसके बाद उनकी दोबारा वापसी 6 साल बाद हुयी। भारत के लिए 2017 में अपनी आखिरी टेस्ट पारी में मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में 81 रन की पारी खेली थी।

Quick Links