2.गेंद को टर्न कराने की क्षमता
रविंद्र जडेजा पारी की शुरुआत में ही गेंद को जिस तरह से टर्न कराते हैं उससे उनकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इसी वजह से वो भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने हाल ही में कहा था कि एक स्पिन गेंदबाज को ओवर में कम से कम एक गेंद टर्न करानी होती है जिससे बल्लेबाज के मन में शंका पैदा हो। इससे बल्लेबाज हमेशा सोचेगा कि गेंदबाज के पास टर्न कराने की क्षमता है। जडेजा के पास ये काबिलियत है कि वो अपने शुरुआती स्पेल में अच्छी विकेट पर गेंद को टर्न करा सकें। भारतीय टीम को उनकी ये कमी भी काफी खलने वाली है।
Edited by सावन गुप्ता