2 कारण क्यों चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक मुकाबला इस सीरीज में जीत चुकी हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में अब ब्रिस्बेन में होने वाला मुकाबला निर्णायक बन गया है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और विल पुकोवस्की इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो कई खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं। कह सकते हैं कि इस वक्त भारत की आधी टीम चोटिल है और इसी वजह से अब सही प्लेइंग इलेवन भी खिलाना मुश्किल हो गया है। उमेश यादव, मोहम्मद शमी, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं। वहीं भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से आखिरी टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया

बुमराह की जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा ये एक बड़ा सवाल है। लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके दो कारण।

2 कारण क्यों चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए

1.निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो बैटिंग करने की भी क्षमता रखते हैं। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कई बार उन्होंने लोअर ऑर्डर में बेहतरीन बैटिंग की है। भारतीय टीम से रविंद्र जडेजा बाहर हो चुके हैं और इसी वजह से टीम की बैटिंग और कमजोर हो गई है।

ऐसे में टीम को एक ऐसे गेंदबाज की जरुरत है जो लोअर ऑर्डर में जरुरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सके। शार्दुल ठाकुर इसके लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं, जिससे पता चलता है कि वो बैटिंग करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है

2. प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने अभी तक भारत की तरफ से भले एक ही टेस्ट मैच खेला है लेकिन उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने अभी तक कुल 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 206 विकेट चटकाए हैं। वो 12 दफा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनके अंदर विकेट लेने की भी काबिलियत है और वो एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता