भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि अगर दोनों टीमों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है, तो इस सीरीज को हर हाल में जीतना होगा।
हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में जाकर 2-1 से करारी शिकस्त दी है, तो इंग्लैंड ने भी श्रीलंका को उनके घर में 2-0 से शिकस्त दी है। अब दोनों टीमें चेन्नई से चार टेस्ट मैचों की शुरुआत करने वाली है। भारतीय टीम अपने हालातों में बहुत ज्यादा मजबूत टीम है और उन्हें हराना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।
पिछले 9 सालों में भारत अपने घर में न कोई सीरीज हारी है और न ही कोई भी सीरीज ड्रॉ रही है, जो दिखाता है कि भारत ने अपने घर में कितना शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा नहीं है कि कोई भी भारत को उन्हीं के घर में हरा नहीं पाई है। पिछले 10 सालों में भारत अपने घर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच हारी है और यह कारनामा सिर्फ दो ही टीमें कर पाई है।
आइए नजर डालते हैं कौन सी टीमें भारत को उन्हीं के घर में पिछले 10 सालों में हराया है:
#) इंग्लैंड ने भारत को नवंबर 2012 में मुंबई टेस्ट में शिकस्त दी थी
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से मुंबई में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (135) की शतकीय पारी की बदौलत 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एलिस्टेयर कुक (122) और केविन पीटरसन (186) की शतकीय पारी की बदौलत 413 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 44.1 ओवरों में 142 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सिर्फ गौतम गंभीर ने 65 रनों की पारी खेली और भारत को 56 रनों की बढ़त दिलाई। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 57 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। केविन पीटरसन मैन ऑफ द मैच रहे थे।
#) इंग्लैंड ने भारत को दिसंबर 2012 में कोलकाता टेस्ट में हराया था
भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 में हुई सीरीज का तीसरा टेस्ट 5 दिसंबर से कोलकाता में खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (52) गौतम गंभीर (60) और सचिन तेंदुलकर (76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 316 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में कप्तान एलिस्टेयर कुक के 190 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 523 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 207 रनों की बढ़त हासिल की और मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप हुई और टीम 247 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर अपने अर्धशतक से चूके, तो रविचंद्रन अश्विन ने 91 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 40 रनों की बढ़त दिलाई।
मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 41 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। एलिस्टेयर कुक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी और इसी अंतर से वो सीरीज भी जीते थे।
#) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फरवरी 2017 में पुणे टेस्ट में हराया था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी 2017 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 23 फरवरी को पुणे में पहले टेस्ट के साथ हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 105 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों की बढ़त मिली थी और दूसरी पारी में 285 रन बनाए। भारत को टेस्ट मैच को जीतने के लिए 440 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारत अपनी दूसरी पारी में 33.5 ओवरों में 107 रनों पर ढेर हो गई और इस मैच को 333 रनों के विशाल अंतर से हार गई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ कीफ ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। आपको बता दें कि फरवरी 2017 के बाद से ही भारतीय टीम अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।
#) इंग्लैंड ने भारत को फरवरी 2021 में चेन्नई में हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 241 रनों की बढ़त मिली थी और दूसरी पारी में वो 178 रनों पर ऑलआउट हो गए। भारत को मैच जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया और 58.1 ओवरों में 192 रनों पर सिमट गई और भारत इस मैच को 227 रनों से हार गई।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को सभी विभागों में पछाड़ दिया।