#) इंग्लैंड ने भारत को दिसंबर 2012 में कोलकाता टेस्ट में हराया था
भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 में हुई सीरीज का तीसरा टेस्ट 5 दिसंबर से कोलकाता में खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (52) गौतम गंभीर (60) और सचिन तेंदुलकर (76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 316 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में कप्तान एलिस्टेयर कुक के 190 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 523 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 207 रनों की बढ़त हासिल की और मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप हुई और टीम 247 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर अपने अर्धशतक से चूके, तो रविचंद्रन अश्विन ने 91 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 40 रनों की बढ़त दिलाई।
मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 41 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। एलिस्टेयर कुक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी और इसी अंतर से वो सीरीज भी जीते थे।