2 टीमें जिन्होंने भारत को उसी के घर में पिछले 10 सालों में टेस्ट मैचों में हराया है

Enter caption
Indian Cricket Team

#) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फरवरी 2017 में पुणे टेस्ट में हराया था

स्टीव ओ कीफ की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी
स्टीव ओ कीफ की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी 2017 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 23 फरवरी को पुणे में पहले टेस्ट के साथ हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 105 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों की बढ़त मिली थी और दूसरी पारी में 285 रन बनाए। भारत को टेस्ट मैच को जीतने के लिए 440 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारत अपनी दूसरी पारी में 33.5 ओवरों में 107 रनों पर ढेर हो गई और इस मैच को 333 रनों के विशाल अंतर से हार गई।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ कीफ ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। आपको बता दें कि फरवरी 2017 के बाद से ही भारतीय टीम अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।

Quick Links