#) इंग्लैंड ने भारत को फरवरी 2021 में चेन्नई में हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 241 रनों की बढ़त मिली थी और दूसरी पारी में वो 178 रनों पर ऑलआउट हो गए। भारत को मैच जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया और 58.1 ओवरों में 192 रनों पर सिमट गई और भारत इस मैच को 227 रनों से हार गई।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को सभी विभागों में पछाड़ दिया।