वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता अलग स्तर की है। कई टीमों ने वनडे क्रिकेट में आने के बाद से शानदार सफलता प्राप्त की है। भारतीय टीम ने भी वनडे क्रिकेट में आने के दस वर्षों के अन्दर ही वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा भी कई अन्य टीमों ने वनडे क्रिकेट में आने के बाद अपना परचम लहराया था। हालांकि कई टीमें ऐसी भी रही हैं जिन्हें इस मामले में सफलता नहीं मिली। वनडे क्रिकेट में कड़ी मेहनत के बाद भी कई सालों तक असफल रहने वाली टीमें भी हैं।
टी20 क्रिकेट के आने से वनडे क्रिकेट काफी अडवांस और तेज हो गया है। दर्शकों को भी इसमें पहले के तुलना में ज्यादा मनोरंजन मिलता है। बल्लेबाज भी ताबड़तोड़ शॉट खेलने में यकीन रखते हैं। गेंदबाजों के लिए इसमें थोडा मुश्किल काम है। हालांकि समय के साथ परिपक्वता और बढ़िया खिलाड़ियों के दम पर टीमों ने शानदार काम करके भी दिखाया है। कई नई टीमों ने कुछ सालों के संघर्ष के बाद वनडे क्रिकेट में अपने पाँव जमाए और वर्ल्ड कप जैसा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी खेलने का सौभाग्य उन्हें मिला। इस आर्टिकल में वनडे क्रिकेट में लगातार हारने वाली तीन टीमों का जिक्र किया गया है। इन टीमों को लगातार कई सालों तक वनडे क्रिकेट में एक भी जीत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में 3 सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में लगातार हारने वाली टीमें
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम वनडे क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 1983 में आई थी। इसके बाद उन्हें लगातार कई सालों तक हार का सामना करना पड़ा। 9 साल तक वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे की टीम को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई। इस समय के दौरान जिम्बाब्वे को लगातार 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में जिम्बाब्वे की टीम अच्छी हुई और उन्हें टेस्ट दर्जा भी मिला। कई बड़ी टीमों को भी उन्होंने हराने में सफलता हासिल की।
बांग्लादेश
वनडे क्रिकेट में लगातार हारने के मामले में बांग्लादेश की टीम सबसे आगे है। इस टीम ने 1986 से 1998 तक लगातार 22 मुकाबलों में शिकस्त का सामना किया। इसके अलावा इस टीम ने लगातार 23 वनडे मुकाबले भी हारे हैं। 1999 से लेकर 2002 तक बांग्लादेश की टीम को 23 वनडे मैचों में लगातार हार का सामना किया। सबसे ज्यादा वनडे मैच लगातार हारने के मामले में बांग्लादेश की टीम नम्बर एक पर है