2. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, दिसम्बर 2003
इस मुकाबले को राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यादगार पारियों के लिए जाना जाता है। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले 2001 में कोलकाता टेस्ट मैच भारत को जिता चुके थे और वही कारनामा उन्होंने एडिलेड में भी किया। फर्क बस इतना था कि इस बार दोहरा शतक राहुल द्रविड़ ने लगाया था।
रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने राहुल द्रविड़ के 233 रन और लक्ष्मण के 148 रन की मदद से 523 रन बनाये।
दूसरी पारी में अजिगकर ने 41 रन पर 6 विकेट लेकर कंगारू टीम को 196 रन पर समेट दिया। इस तरह से भारतीय टीम को 230 रनों का लक्ष्य मिला। राहुल द्रविड़ ने दूसरी पारी में भी शानदार पारी खेली और 72 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। इरफान पठान ने अपना टेस्ट डेब्यू इसी मुकाबले से किया था।