2 मौके जब विराट कोहली ने एक कैलेंडर साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। अगर भारतीय टीम आज इतनी सफल है तो उसमें काफी बड़ा योगदान कोहली का भी है।

विराट कोहली ने इतने कम समय में ही कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। वो महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

विराट कोहली हर एक फॉर्मेट में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं। कोहली आगे बढ़कर खुद मैच जिताना चाहते हैं और ऐसा कई बार उन्होंने किया भी है। कोहली ने अभी तक तीनों ही फॉर्मेट्स में काफी ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली वैसे तो हर साल काफी रन बनाते हैं लेकिन दो ऐसे साल रहे हैं जब वो काफी जबरदस्त फॉर्म में थे और उस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए।

आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने कब-कब एक इंटरनेशनल साल में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए।

2. साल 2018 में 2735 रन

विराट कोहली
विराट कोहली

साल 2018 में विराट कोहली को एशिया कप और निदाहास टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने उस साल सबसे ज्यादा 2735 रन बनाए।

भारतीय कप्तान ने 2018 में टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए, जिसमें पांच अर्द्धशतक और पांच शतक शामिल थे। वहीं 2018 में वनडे में कोहली ने 133.55 की औसत और 102.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 1202 रन बनाए। कोहली ने साल 2018 में एकदिवसीय प्रारूप में 6 और कुल मिलाकर 11 शतक लगाए थे। उन्होंने कुल टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 37 मुकाबले उस साल खेले थे और 2735 रन बनाए थे।

1.साल 2017 में 2818 रन

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2818 रन बनाए थे। उस समय उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था। 1999 में राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के दोनों प्रारूपों को मिलाकर 2626 रन बनाए थे। यह उस समय एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड था। 6 साल बाद इस रिकॉर्ड को रिकी पोंटिंग ने तोड़ा था, लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज के नजरिए से यह रिकॉर्ड 2017 तक कायम था। विराट कोहली ने 2017 में इस रिकॉर्ड को तोड़ा।

उन्होंने वनडे में 26 पारियों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए, जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए थे। टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर उन्होंने कुल 46 मैच खेले, जिसकी 52 पारियों में 68.73 की शानदार औसत से इतने रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता