भारतीय टीम (Indian Team) ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को जीता था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। फाइनल में भारत के लिए गौतम गंभीर और इरफान पठान का प्रदर्शन शानदार रहा था। गंभीर ने 75 रन बनाए थे, तो इरफान पठान ने 3 विकेट लिए थे और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम में से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया। हालांकि उन 4 खिलाड़ियों में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी भारतीय टीम का नियमित सदस्य हैं और बाकी खिलाड़ी अभी बाहर ही चल रहे हैं।आइए नजर डालते हैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं:#) गौतम गंभीरगंभीर ने फाइनल में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, अब वो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गंभीर इस समय पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं