एशिया कप 2018 के क्वालीफ़ायर का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 6 टीमों के इस टूर्नामेंट की विजेता टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के साथ दुबई और अबू धाबी में 15 से 28 सितम्बर तक होने वाले 14वें एशिया कप में हिस्सा लेगी। एशिया कप क्वालीफ़ायर में मेजबान मलेशिया के अलावा यूएई, नेपाल, हांगकांग, ओमान और सिंगापुर की टीमें 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक तीन अलग-अलग जगहों पर मैच खेलेंगी। यह मुकाबले किनरारा ओवल, बेयुमास ओवल और यूकेएम क्रिकेट ओवल में खेले जाएंगे। एशिया कप क्वालीफ़ायर में फाइनल से पहले राउंड रॉबिन के आधार पर सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और टॉप दो टीमों के बीच 6 सितम्बर को खेला जाएगा और इसकी विजेता टीम एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। 29 अगस्त को मेजबान मलेशिया का सामना हांगकांग से, नेपाल का सामना ओमान से और यूएई का सामना सिंगापुर से होगा। 30 अगस्त को मलेशिया का सामना ओमान से, नेपाल का सामना यूएई से और हांगकांग का सामना सिंगापुर से होगा। 1 सितम्बर को मलेशिया की टीम नेपाल के खिलाफ, यूएई की टीम हांगकांग के खिलाफ और ओमान की टीम सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी। 2 सितम्बर को मलेशिया का सामना यूएई से, ओमान का सामना हांगकांग और नेपाल का सामना सिंगापुर से होगा। 4 सितम्बर को मलेशिया का सामना सिंगापुर से, यूएई का सामना ओमान और नेपाल का सामना हांगकांग से होगा। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रहेगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें मौजूद है। एशिया कप क्वालीफ़ायर का पूरा कार्यक्रम: 29 अगस्त मलेशिया vs हांगकांग, किनरारा ओवल नेपाल vs ओमान, बेयुमास ओवल यूएई vs सिंगापुर, यूकेएम ओवल 30 अगस्त यूएई vs नेपाल, किनरारा हांगकांग vs सिंगापुर, बेयुमास ओवल मलेशिया vs ओमान, यूकेएम ओवल 1 सितम्बर ओमान vs सिंगापुर, किनरारा मलेशिया vs नेपाल, बेयुमास ओवल हांगकांग vs यूएई, यूकेएम ओवल 2 सितम्बर हांगकांग vs ओमान, किनरारा मलेशिया vs यूएई , बेयुमास ओवल नेपाल vs सिंगापुर, यूकेएम ओवल 4 सितम्बर मलेशिया vs सिंगापुर, किनरारा यूएई vs ओमान,बेयुमास ओवल नेपाल vs हांगकांग यूकेएम ओवल 6 सितम्बर फाइनल