2018 में कुल मिलाकर 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए, जिसमें जीत प्रतिशत के हिसाब से सबसे सफल टीम अफगानिस्तान रही और सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान ने जीते। भारत ने इस साल 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले, जिसमें उन्होंने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच गंवाया। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। नेपाल ने 2015 के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला, लेकिन उनका एकमात्र मैच रद्द रहा।
भारत ने 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका में खेली त्रिकोणीय निदहास ट्रॉफी में खिताबी जीत हासिल की। इसके बाद भारत ने जून में आयरलैंड को दो मैचों की सीरीज में 2-0 और जुलाई में इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। नवंबर में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया, वहीं ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
सफलता प्रतिशत के मामले में अफगानिस्तान पहले स्थान पर रही, जिन्होंने सात में से सात मैच जीतकर 100% जीत का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम रही, जिन्होंने 19 में से 17 मैच (89.47 %) जीतकर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया। 77.77 प्रतिशत जीत के साथ भारतीय टीम इस मामले में तीसरे स्थान पर रही। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (28.57 %) और न्यूजीलैंड (25 %) के 2018 कुछ ख़ास नहीं रहा।
आइये नज़र डालते हैं सफलता प्रतिशत के हिसाब से 2018 में कौन सी टीम किस स्थान पर रही:
टीम मैच जीत हार टाई जीत %
अफगानिस्तान 7 7 0 0 100.00 %
पाकिस्तान 19 17 2 0 89.47 %
भारत 19 14 4 0 77.77 % (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
दक्षिण अफ्रीका 7 4 3 0 57.14 %
ऑस्ट्रेलिया 19 10 8 0 55.55 % (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
श्रीलंका 8 4 4 0 50.00 %
नीदरलैंड्स 5 2 2 0 50.00 % (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
इंग्लैंड 9 4 5 0 44.44 %
स्कॉटलैंड 6 2 3 1 41.66 %
बांग्लादेश 16 5 11 0 31.25 %
वेस्टइंडीज 15 4 10 0 28.57 % (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
न्यूजीलैंड 13 3 9 0 25.00 % (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
आयरलैंड 8 1 6 1 18.75 %
यूएई 1 0 1 0 0.00 %
आईसीसी विश्व XI 1 0 1 0 0.00 %
ज़िम्बाब्वे 8 0 8 0 0.00 %
नेपाल 1 0 0 0 -- (1 मैच में कोई परिणाम नहीं)
Get Cricket News In Hindi Here