आईपीएल 2019: नीलामी में  इयोन मॉर्गन सहित 5 नाम और शामिल किये गए

आईपीएल नीलामी शुरू होने से पहले ड्राफ्ट में 5 और नाम शामिल किये गए हैं। देरी से शामिल हुए इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन का नाम भी है। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये तय की गई है। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के रैसी वन डर डसेन और ऑस्ट्रेलिया के रिली मेरेडिथ का नाम भी शामिल है। भारत से मयंक डागर और प्रणव गुप्ता भी नीलामी के लिए उपलब्ध नामों में हैं। पांच और खिलाड़ी जुड़ने के बाद पूल में 351 खिलाड़ी हो गए हैं। इनमें 228 भारतीय और 123 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के वन डर डसेन अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट के स्टार हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिली मेरेडिथ एक अनकैप खिलाड़ी हैं। वे होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हैं और आईपीएल में नीलामी में उनकी बेस प्राइस 40 लाख रूपये होगी। डसेन की बेस प्राइस 50 लाख और प्रणव गुप्ता सबसे कम 20 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ आए हैं।

इयोन मॉर्गन आईपीएल में चार टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। 2017 में उन्होंने किंग्स एलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद 2018 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। 2019 के लिए नीलामी में इंग्लैंड से 19 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है। इनमें युवा ऑलराउंडर सैम करन भी हैं।

इस बार की नीलामी प्रक्रिया ज्यादा लम्बी नहीं होगी। कुल 351 खिलाड़ियों में से 70 के लिए ही बोली लगेगी। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो सभी टीमों को मिलाकर कुल 70 खिलाड़ियों की जगह खाली है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास सिर्फ 2 खिलाड़ियों की जगह है। सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास मौका है। यह टीम 15 खिलाड़ी खरीद सकती है। देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार मॉर्गन को पंजाब का साथ मिलता है अथवा नहीं।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by Naveen Sharma