About IPL Auction 2019
हर साल इंडियन प्रीमियर लीग में ऑक्शन किये जाते हैं ताकि टीमें अपनी मनचाहे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकें। खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाती है जिसमें हर खिलाड़ी की एक बेस प्राइस तय होती है। सभी टीमें इन खिलाड़ियों के बेस प्राइस से नीलामी लगाने शुरू करते हैं और सबसे ऊंची बोली लगाने वाली टीम खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लेती है।
2019 में नीलामी की खबरों के सामने आते ही आईपीएल सुर्खियां बटोरने लगा है। हर साल आईपीएल की नीलामी दो दिनों तक चलती है और दर्शक, टीम और खिलाडी इससे जुड़े रहते हैं।
कहा जा रहा है कि आईपीएल 2019 की नीलामी 17 और 18 दिसंबर को जयपुर में किया जाएगा। लेकिन फिर भारत मे होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीलामी की तारीख और स्थल में बदलाव किए जा सकते हैं। संभावना है कि नीलामी का स्थल दक्षिण अफ्रीका किया जा सकता है या फिर 2014 की तरह इसे UAE में किया जा सकता है। आम चुनावों की तारीख पर नीलामी कार्यक्रम का स्थल निर्धारित किया जाएगा।
इसके साथ साथ आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2019 में मैच आयोजन के स्थानों में भी बदलाव होने की संभावना है। यही वजह है टीम के मालिक आईपीएल नीलामी से पहले आईपीएल करवाये जाने के स्थानों के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, “हम चाहते थे कि नीलामी का आयोजन एक बार मैच पक्की होने के बाद कि जाए। जिसकी मदद स हम अपने खिलाड़ी चुन सकते थे। लेकिन बीसीसीआई की एक खुद की समयसीमा है जिसे उन्हें मानना पड़ता है।” वहीं एक दूसरे अधिकारी का कहना था, “हम उम्मीद करते हैं तबतक मैच स्थल की जानकारी मिल जाएगी।”
बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही सूचना दे दी है कि उनके खिलाड़ी 1 मई 2019 के बाद आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 31 मई से विश्व कप 2019 की शुरुआत होगी।