IPL 2023 : बारिश के चलते BCCI की हुई किरकिरी, ट्विटर पर आई मजेदार और तीखी प्रतिक्रियाएं

Neeraj
Photo Courtesy: IPL And BCCI
Photo Courtesy: IPL And BCCI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि यह मैच 28 मई को खेला जाना था लेकिन तेज बारिश की वजह से रविवार के दिन टॉस भी नहीं हो पाया और मैच रिजर्व डे यानी के आज सोमवार को खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते GT ने 4 विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाबी पारी में जब सीएसके लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ तीन गेंदों के बाद ही बारिश शुरू हो गई और खेल को बीच में ही रोकना पड़ा। बारिश के बाद मैदान को सूखाने में ग्राउंड मेंस को काफी मेहनत करनी पड़ी है और बेहतर सुविधाओं के ना होने के कारण उन्हें इसमें ज्यादा समय लग रहा है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बीसीसीआई (BCCI) के पास सभी सुविधाओं के ना होने की वजह से सोशल मीडिया पर बोर्ड का काफी मजाक उड़ रहा है और फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं:

(दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड।)

(सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और उनकी प्रौद्योगिकियां।)

(ईसीबी और विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बीच अंतर।)

(हां, बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है लेकिन सारा पैसा श्री जय शाह के अपने खर्च के लिए है।)

(विदेशी क्रिकेट बनाम विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट लीग।)

(यह बीसीसीआई है। उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल वाला सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड।)

(पक्का बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है ना?)

(BCCI क्या हम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड नहीं हैं? होवर कवर कहाँ हैं दोस्तों? सीट कवर से पिच सुखायी जा रही है। लानात है।)

(सबसे अमीर बोर्ड ऐसे उपकरण क्यों नहीं खरीद सकता।)

(क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड BCCI स्टेडियम में पानी सुखाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर रहा है।)

(दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।)

Quick Links