#2 केदार जाधव
केदार जाधव बल्लेबाज होने के अलावा एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं, जिनका गेंदबाजी स्टाइल काफी अलग है। पिछले कुछ सालों से केदार जाधव काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी गेंदबाजी के कारण उन्होंने काफी बार बल्लेबाजों का सफाया भी किया है।
अभी चोट के चलते हुए वे भारतीय टीम से बाहर है लेकिन वह 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए उनको टीम में जगह देनी होगी। इसलिए चयनकर्ताओं को उन पर अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि केदार जाधव के पास वह प्रतिभा है जो भारतीय टीम को 2019 वर्ल्ड कप में चैंपियन बना सकती है और उन्हें वर्ल्ड कप जितवा सकती है। ऐसे में छठे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर भी केदार जाधव टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच